छत्तीसगढ़

ग्राम रिसदी में मिला वन सुंदरी सांप

कोरबा

जैव विविधता से भरे जिले के जंगल में आए दिन दुर्लभ जीव देखने को मिलते रहता है। इसी दौरान कल ग्राम रिसदी मे वन सुंदरी साप देखा गया। रेस्क्यू के उपरांत उसको जंगल में छोड़ दिया गया।

सड़क पार कर रहे विचित्र सांप को देखकर लोगों की भीड़ इक_ी हो गई और उन्हें देखकर सहमा हुआ सांप सामुदायिक भवन के पास जाकर बैठ गया। लोग उसको पहचान करने में लग गए पर किसी को समझ नहीं आया की कौन सा साप हैं। फिर लोगों ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया। जितेंद्र थोड़ी देर पश्चात् मौके पर पहुंचे और लोगों को बताया यह बिना जहर वाला साप हैं इसको कामन ट्रिंकेट कहते है और हिंदी में वन सुंदरी कहा जाता है। अमूमन यह साप जल्दी दिखाई नहीं देते पर हमारे यहां पहले भी पाए गए हैं जो हमारे कोरबा के अच्छे जैव विविधता को दर्शांता हैं। वन सुंदरी साप बहुत ही शांत होते हैं पर जब ये आक्रामक हो जाते हैं तो बहुत ही गुस्से से अपने शरीर को मोड़ कर अचानक से जोर दार हमला करते हैं। रेस्क्यू के उपरांत उसको जंगल में छोड़ दिया गया।

Back to top button