मध्य प्रदेश

भाजपा के हाथों में आते ही बदल गई RTO दफ्तर की शक्ल-सूरत

भोपाल

कभी धूल से भरा बदरंग आरटीओ कार्यालय अब साफ-सफाई के साथ-साथ नए रंगरोगन से चमकता नजर आ रहा है। मैदान में चारों और पेवर ब्लॉक लगा दिए गए हैं। गार्डन में कारपेट ग्रास भी लगाई गई है जिससे इसकी खुबसूरती में चार चांद लग गए हैं।  दूधिया रोशनी के लिए हाईमास्ट लाइट लगाई गई है। ये सब कुछ हुआ है, पुराने आरटीओ आफिस के भारतीय जनता पार्टी के हाथों में जाते ही। गौरतलब है कि भाजपा का पूरा आफिस टूटकर नया बन रहा है। ऐसे में भाजपा ने फिलहाल अपने कार्यालय के सामने ही पुराने आरटीओ आफिस को किराये पर लेकर डेरा डाला है। पड़ोस के कॉम्प्लेक्स की बेरंग दीवार को रंगरोगन कर दिया गया है। भाजपा ने बहुत कम समय में ही इसका कायाकल्प कर इसे अपनी मंशा और जरूरत के अनुरूप नया रूप दे दिया है।

Back to top button