शिक्षा

पत्नी के घर आने से पहले खाना बनाकर रखता था पति, सपोर्ट से UPSC क्लियर कर बनीं IAS अधिकारी

नई दिल्ली
यूपीएससी की परीक्षा पास करना कोई आसान काम नहीं है। इसे क्लियर करने के लिए दिना रात एक करने पड़ जाते हैं। वहीं अगर यूपीएससी की तैयारी एक शादीशुदा महिला कर रही हैं, तो उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शादी के बाद IAS अधिकारी बनीं। उन्होंने IAS बनने का क्रेडिट अपने पति को दिया है।

जिनकी हम बात कर रहे हैं उनका नाम काजल जावला (Kajal Jawla) है। काजल ने फुल टाइम नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और 5वें प्रयास में परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनीं। हालांकि काजल का ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं होता अगर उनके पति उनका साथ नहीं देते।

काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था, " शादी होने के बाद हम समझ लेते हैं, कि लड़की को परेशानियों का सामना कर पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं होता, अगर लाइफ पार्टनर अच्छा हो। उन्होंने कहा, मेरे IAS बनने के सफर में मेरे पति ने काफी साथ दिया। आज आप ये कह सकते हैं, उनके सपोर्ट के कारण ही मैं IAS अधिकारी बन पाईं हूं। शादी के बाद एक महिला को ये टेंशन रहती है कि घर की जिम्मेदारी कैसे संभाली जाए, लेकिन मेरे पति ने मुझे इन सब से फ्री रखा। जिस कारण मेरा काफी समय बचता और मैं पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाती। जब मैं पढ़ती थी, मेरे पति घर का सारा काम करते थे। जब मैं ऑफिस से घर आती थी, वह अपने ऑफिस से थोड़ा पहले आकर सब्जी बनाकर तैयार रखते थे। मैं बस घर जाकर रोटियां बनाती थी और आराम से हम दोनों खाना खाते थे। मेरे पति ने अपनी नौकरी के साथ घर की सारी जिम्मेदारी बखूबी निभाई"

पति ने किया काजल के सपने को सपोर्ट

काजल जावला हरियाणा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हरियाणा से की। स्कूल के बाद, इंजीनियरिंग करने का फैसला किया, जिसके बाद काजल ने मथुरा, उत्तर प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हाासिल की। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्हें विप्रो में नौकरी मिल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विप्रो में वह सालाना 23 लाख कमा रही थी। यह कई लोगों के लिए एक ड्रीम जॉब है, लेकिन काजल जीवन में कुछ और करना चाहती थी।

जावला पहले डॉक्टर बनना चाहते थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। तब उनके पिता ने उसे सिविल सेवा परीक्षा में जाने के लिए प्रेरित किया। जब काजल को उस नौकरी के बारे में पता चला जो वह सिविल सर्विसेज में करेगी, तो यह उनका ड्रीम जॉब बन गया। उनकी शादी आशीष मलिक से हुई, जो दिल्ली में अमेरिकी दूतावास (American Embassy) के लिए काम कर रहे थे। उनके पति ने काजल के सपने को समझा और उनका पूरा साथ दिया, इसी के साथ कहा, घर-गृहस्थी के काम के कारण वह अपने सपने को पूरा होने से न रोके। इसके बाद काजल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और उनके पति ने घर चलाने में उनकी पूरी मदद की। साल 2019 में काजल ने अपने 5वें प्रयास में 28वीं रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की और IAS अधिकारी बन गईं।

 

Back to top button