व्यापार

टाटा स्टील से लेकर ONGC तक, आज ये कंपनियां दे सकती हैं हाई रिटर्न; जानें एक्सपर्ट्स प्रिडिक्शन

 नई दिल्ली 

शुक्रवार को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लगातार 8 दिन से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा था। ग्लोबल लेवल पर कमजोर स्थिति और मुनाफा वसूली की वजह से पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को गिरावट देखने को मिली। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स (Sensex) 415 अंक गिरकर 62,868.5 पर बंद हुआ और निफ्टी 116.4 अंक की गिरावट के साथ 18,696 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद बीएसई मिडकैप 0.8 प्रतिशत और स्मॉल कैप (Small Cap) इंडेक्स 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में स्टॉक मार्केट कैसा प्रदर्शन कर सकता है?
 
मार्केट ओपनिंग को लेकर क्या हैं एक्सपर्ट्स के प्रिडिक्शन

एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्ठी कहते हैं, “विकली चार्ट में निफ्टी पॉजटिव कैंडल अपर शैडो बना रहा है। 1-2 सत्रों को छोड़कर निफ्टी शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में अप्रट्रेंड दिख सकता है। निफ्टी का तत्कालिक सपोर्ट 18,550 से 18,450 है।” वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के सी टेक्निकल एनालिस्ट रुपक के अनुसार, “शार्ट टर्म में निफ्टी का रेंज 18,500 से 18,800 है।  

Back to top button