छत्तीसगढ़

जागृति बहु मण्डल ने किया नि:शुल्क स्वेटर वितरण

रायपुर

माधवराव सप्रे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-अमीनपारा में लगभग 57 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर की जरूरत थी। जब जागृति बहु मण्डल को पता चला की स्कूल में बच्चों के पास स्वेटर नही है तो जागृति बहु मण्डल, विवेकानंद नगर व्दारा मंडल की सचिव वर्षा लुंकड़ के सौजन्य से 57 बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा अंजू तालेड़ा, सचिव वर्षा लुंकड़, पूर्वा मुणोत, सुनीता लोढ़ा, निधी खाटेर, राखी बैद, नेहा बरडि?ा, प्रीति तालेड़ा, खुश्बु तालेड़ा व स्कूल की प्राचार्या मधु मालती व अन्य सदस्या विशेष रूप से उपस्थित थी।

Back to top button