मध्य प्रदेश

पं. कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ ने लगाई प्रदर्शनी

विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

भोपाल

आजादी के अमृत महोत्सव पर पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ ने मंगलवार को संसदीय प्रदर्शनी लगाई। संसदीय प्रदर्शनी के लिये आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसको बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. जैन ने अवलोकन कर सराहा।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जैन ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों के उत्साह, वेश-भूषा, प्रस्तुतिकरण और कलात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों और आजादी के घटनाक्रम का पुनर्स्मरण वर्तमान युवा पीढ़ी को आजादी के मतवालों की दीवानगी और आजादी के मूल्यों को समझने में सहायक होगा।

संचालक संसदीय विद्यापीठ डॉ. प्रतिमा यादव ने बतायाकि आजादी के लिये किये गये संघर्ष, त्याग और बलिदानों से आजादी का इतिहास परिपूर्ण है। आजादी के अमृत महोत्सव पर पं. कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ ने विद्यार्थियों को आजादी के इतिहास से अवगत कराने के लिये प्रदर्शनी का आयोजन किया।

 

Back to top button