मनोरंजन

रकुल प्रीत सिह फिनलैंड ट्रिप की तस्वीर शेयर की

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिह ने फिनलैंड ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिनलैंड ट्रिप पर हैं। रकुल प्रीत सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप की फोटोज शेयर कर रही हैं।

उन्होंने फिनलैंड में नॉरदन लाइट्स के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है। फिनलैंड की फोटो पोस्ट करते हुए रकुल ने लिखा , मैं खुशनसीब हूं की मैं इन मैजिकल लाइट्स को देख पाई। फिनलैंड की नॉरदन लाइट्स (आरोरा बोरिएलिस) आसमान में दिखने वाली सबसे खूबसूरत नेचुरल लाइट है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ‘छतरीवाली’ में नजर आईं थीं। जल्द ही रकुल प्रीत सिंह, कमल हसन के साथ ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगी।

Back to top button