व्यापार

बजाज ऑटो की 29 %, मारुति की 10 % बढ़ी और टोयोटा किर्लोस्कर बिक्री हुई दोगुनी

नई दिल्ली
बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,55,148 इकाई रही।बजाज ऑटो ने बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने मई, 2022 में कुल 2,75,868 वाहन बेचे थे।

कंपनी की कुल दोपहिया वाहन बिक्री पिछले महीने 3,07,696 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 2,49,499 इकाई से 23 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि मई घरेलू बाजार में उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,94,811 इकाई हो गई, जो पिछले साल के समान महीने में 96,102 इकाई थी। हालांकि, कंपनी का निर्यात 1,53,397 इकाइयों से घटकर 1,12,885 इकाई रह गया।

पिछले महीने कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 80 प्रतिशत बढ़कर 47,452 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 26,369 इकाई थी।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री मई में दोगुनी हुई

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है। यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है।

कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 10,216 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 इकाई रही। उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि कंपनी ने मई में अपना सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा हासिल किया है। उन्होंने कहा, ''ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर हम शेष बचे साल के लिए भी आशान्वित हैं।''

मारुति की बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 इकाई पर

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 इकाई रही है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

पिछले साल मई में कंपनी ने 1,61,413 वाहन बेचे थे। मई में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,34,222 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई। पिछले साल समान महीने में यह 1,24,474 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों…

ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,408 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 12,236 इकाई रह गई। कॉम्पैक्ट कारों…स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 71,419 इकाई हो गई। यह पिछले साल के समान महीने में 67,947 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 586 से बढ़कर 992 इकाई रही। यूटिलिटी वाहनों…ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 46,243 इकाई हो गई। एक साल पहले समान महीने में यह 28,051 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात तीन प्रतिशत घटकर 26,477 इकाई रह गया। एक साल पहले समान महीने में यह 27,191 इकाई था।