स्वास्थ्य

चेहरे को साफ करने के लिए करें उबटन का इस्तेमाल, दाग-धब्बों के साथ झुर्रियां भी होंगी खत्म


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u104694628/domains/news20live.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

 नई दिल्ली
चेहरे को साफ करने के लिए हर सुबह फेसवॉश का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। लेकिन किसी भी फेसवॉश की मदद से स्किन में ग्लो और चमक नहीं आती। अगर आप स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं। साथ ही चाहती हैं कि चेहरे पर फाइन लाइंस और रिंकल वगैरह दिखना बंद हो जाए तो हर दिन इस उबटन की मदद से स्किन को साफ करें। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद फर्क नजर आने लगेगा।

एक्सपर्ट ने बताया खास उबटन
स्किन एजिंग रोकने के साथ ही ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने के लिए इस खास उबटन को बनाने की सलाह एक्सपर्ट देते हैं। जिसके लिए कुल पांच चीजों की जरूरत होगी।
ओट्स
मसूर की दाल का पाउडर
गुलाब की सूखी पत्तियों का पाउडर
हल्दी पाउडर
दही

कैसे बनाएं उबटन
-होममेड उबटन बनाने के लिए ओट्स को लें। साथ में मसूर की दाल का पाउडर, हल्दी पाउडर को मिक्स कर लें।
-अब गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को लेकर उसका पाउडर तैयार करें। ध्यान रहे कि इस पाउडर को घर पर ही बनाएं।
-इन चारों चीजों को मिलाकर किसी डिब्बे में भरकर रख लें।

कैसे लगाएं एंटी एजिंग उबटन
-इस उबटन को लगाने के लिए बस एक चम्मच तैयार पाउडर को लें और दही में भिगोकर दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दें। जब ओट्स फूल जाएं तो इन्हें मसलकर चेहरे पर लगा लें।
करीब दो से तीन मिनट हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।
-रोजाना इस उबटन से चेहरा धोने पर कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।
-आंखों और होंठो के पास दिखने वाली फाइन लाइंस खत्म होगी और साथ ही स्किन ग्लो करने लगेगी।
-वहीं चेहरे पर होने वाली पिग्मेंटेशन, काले धब्बे भी खत्म होंगे। तो हर रोज चेहरे को साफ करने के लिए फेसवॉश की बजाय इस होममेड उबटन का इस्तेमाल करें।

 


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u104694628/domains/news20live.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Back to top button