व्यापार

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के ग्राहक हैं तो बैंक में जमा पैसे पर ब्याज दर को बढ़ा दिया


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u104694628/domains/news20live.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बैंक ने जमा पैसे पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी रिटेल डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये तक) और बल्क डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से ज्यादा) पर की गई है। SBI की नई एफडी दरें 15 मई, 2024 से प्रभावी हैं।
किस अवधि की कितनी ब्याज दर

बैंक ने 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अपनी एफडी ब्याज दरों में 75 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। यह ब्याज दर 4.75% से बढ़कर 5.50% हो गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ने समान अवधि की डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.25% से बढ़ाकर 6% कर दिया है। एसबीआई ने सामान्य नागरिकों के लिए 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि पर ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 5.75% से 6% किया है। इसी तरह, बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि की एफडी ब्याज दरों में सामान्य नागरिकों के लिए 6% से 6.25%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.50% से 6.75% की बढ़ोतरी की है।

बल्क डिपॉजिट की ब्याज दर
बैंक ने 7 से 45 दिनों की अवधि के लिए बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि की है, जिससे सामान्य नागरिकों के लिए दर 5% से बढ़कर 5.25% हो गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ने समान अवधि पर 5.50% से बढ़ाकर 5.75% कर दिया है। 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि में सामान्य नागरिकों के लिए बैंक ने ब्याज दरों में 5.75% से 6.25% तक 50 बीपीएस की वृद्धि की है।

बैंक ने समान अवधि के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25% से बढ़ाकर 6.75% कर दिया है। बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि पर 10 बीपीएस की बढ़ोतरी 6.50% से बढ़ाकर 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7% से 7.10% कर दी है।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u104694628/domains/news20live.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Back to top button