जाने 8 या 9 अगस्त, कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन?

सावन  के महीने का भाई और बहन बेसब्री से इंताजर करते हैं क्योंकि इस माह में रक्षाबंधन  का त्योहार मनाया जाता है। इस पर्व को भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) के त्योहार मनाया जाता है। इस अवसर पर बहनें अपने भाई तिलक कर राखी बांधती हैं और भाई की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं और जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन भी देते हैं। यह पर्व भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत करता है।

रक्षाबंधन 2025 डेट और टाइम
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 08 अगस्त को दोपहर  02 बजकर 12 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 09  अगस्त 01 बजकर 24 मिनट पर होगा। ऐसे में 09 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।  

रक्षाबंधन 2025 शुभ मुहूर्त

09 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 47 मिनट से 01 बजकर दोपहर 24 मिनट तक है।

पंचांग

सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 47 मिनट पर

सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 06 मिनट पर

चंद्रोदय: शाम 07 बजकर 21 मिनट पर

चन्द्रास्त: चन्द्रास्त नहीं

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 04 मिनट तक

विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 40 मिनट से 03 बजकर 33 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त: शाम 07 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 27 मिनट तक

निशिता मुहूर्त: रात 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक

रक्षाबंधन पूजा विधि
रक्षाबंधन के दिन सुबह स्नान करने के बाद मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें। इसके बाद चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की तस्वीर विराजमान कर पूजा-अर्चना करें। देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें। मंत्रों का जप करें। केले, फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। प्रभु से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। आखिरी में बहन भाई को तिलकर राखी बांधें।

रक्षाबंधन के दिन इन बातों का रखें ध्यान
    इस दिन भाई और बहन को एक-दूसरे के साथ वाद-विवाद नहीं करना चाहिए।
    किसी के बारे में गलत न सोचें।
    घर और मंदिर की सफाई का खास ध्यान रखें।  
    उपहार में काले रंग की चीजों को न दें।

 

Back to top button