भारत का बांग्लादेश का दौरा अब सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया गया

मुंबई 

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली व्हाइट बॉल क्रिकेट को हाल में एक करारा झटका लगा है। 17 अगस्त से दोनों देशों के बीच सफेद गेंद से तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन बांग्लादेश में बिगड़े हालातों को देखते हुए इस सीरीज को अगले साल सितंबर तक स्थगित कर दिया है।

अब भारत बांग्लादेश की बजाय श्रीलंका के खिलाफ भारत वनडे और टी20 सीरीज खेलने की प्लानिंग कर चुका है। इसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत भी शुरू कर दी है। 

बांग्लादेश के शेड्यूल पर श्रीलंका के साथ खेलेगी भारतीय टीम!

भारतीय टीम (Team India) को 17 अगस्त से बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन अब इसे आगामी समय के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में भारत के पास काफी समय मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका में खेली जाने वाली प्रीमियर लीग को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल, जुलाई और अगस्त में श्रीलंका में श्रीलंका प्रीमियर लीग खेली जाती है जो इस साल यह नहीं होगी, जिसके चलते श्रीलंकाई खिलाड़ी खाली रहेंगे। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज आयोजित करवाई जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि 10 अगस्त से दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जा सकती है। बता दें कि 29 अगस्त से श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है।

Team India को बोर्ड की सहमति का इंतजार

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल पहले से तय नहीं था, लेकिन बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद इस सीरीज का आयोजन करवाया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई या फिर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन न्यूज वायर की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका का दौरा कर सकती है।

हालांकि, अभी तक इस दौरे का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन अगस्त के अंत में श्रीलंकाई टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जिससे पहले इस सीरीज का आयोजित करवाया जा सकता है और अगस्त से पहले इस सीरीज को खत्म किया जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों बोर्ड के बीच इस व्हाइट बॉल श्रृंखला को लेकर सहमति बनती है या फिर नहीं।

2024 में खेली थी आखिरी सीरीज

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार श्रीलंकाई सरजमीं पर वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेली थी। जहां टी20 टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे थे और भारत ने उन श्रृंखला को अपने नाम किया था तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

खास बात यह है कि इस सीरीज से ही टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी। अब अगर इस दोनों टीमों के टीम सीरीज खेली जाती है तो भारत के पास उस हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा।

जबकि एक बार फिर वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होती नजर आएगी। जो फैंस बांग्लादेश दौरे पर रोहित और विराट कोहली को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में साथ खेलते देखने की चाह रख रहे थे अब उनकी चाहत श्रीलंका टूर पर पूरी हो सकती है।

वनडे का संभावित शेड्यूल:

मैच तारीख वेन्यू
पहला वनडे 19 अगस्त 2025 कोलंबो
दूसरा वनडे 22 अगस्त 2025 कोलंबो
तीसरा वनडे 25 अगस्त 2025 कोलंबो

T20I का संभावित शेड्यूल:

मैच तारीख वेन्यू
पहला टी20 10 अगस्त 2025 कोलंबो
दूसरा टी20 13 अगस्त 2025 कोलंबो
तीसरा टी20 16 अगस्त 2025 कोलंबो

 

Back to top button