नक्सलियों के अड्डे से तबाही का बड़ा सामान मिला, बिहार में खौफ फैलाने की थी साजिश

पटना 

बिहार में जमुई ज़िले के एक जंगल में  बड़ी संख्या में डेटोनेटर, नक्सली साहित्य और वर्दी आदि बरामद किए गए. जिससे नक्सलियों की मौजूदगी का पता चलता है. एक आधिकारिक बयान में इस बरामदगी के बारे में जानकारी दी गई.

विशेष कार्य बल (STF) और ज़िला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान पचकटिया के जंगल में ये सारा सामान बरामद किया गया. जिसमें कुल 46 डेटोनेटर, नक्सली साहित्य और उनकी कई वर्दियां शामिल हैं. 

एसटीएफ की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ और ज़िला पुलिस के जवानों ने चहारा थाना क्षेत्र के पचकटिया जंगल में तलाशी अभियान चलाया और नक्सलियों द्वारा छिपाए गए 46 डेटोनेटर, नक्सली साहित्य और उनकी वर्दियां ज़ब्त कर लीं.

बयान में आगे बताया गया है कि इस सामान के बरामद होने के बाद एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

अवैध हथियारों का डीलर गिरफ्तार
दूसरी ओर, इसी तरह से पूर्णिया में जिला पुलिस के साथ एक अन्य संयुक्त अभियान मे, एसटीएफ ने रविवार को पूर्णिया जिले के केहाट क्षेत्र से कुणाल कुमार नामक एक कथित हथियार डीलर को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक जर्मन पिस्तौल, एके-47 असॉल्ट राइफल का एक घूमने वाला बोल्ट और विभिन्न पिस्तौल और राइफलों के 440 कारतूस जब्त किए. पीटीआई के मुताबिक, एसटीएफ ने बयान में कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Back to top button