पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा- लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने रची थी जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने की साजिश

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा दावा लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर किया है। कैफ ने दावा किया है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने की साजिश रची थी। जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को लंदन के लॉर्ड्स में आखिरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि वे रविंद्र जडेजा के साथ इंग्लैंड को धूल चटाने में कामयाब हो जाएंगे। इसी छटपटाहट में इंग्लैंड ने बुमराह पर अटैक करने का प्लान बनाया और उनको विकेट मिल गया। भारत इस मैच को 22 रनों के मामूली अंतर से हारा और इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिल गई।
बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन 54 गेंदों का का सामना किया और पांच रन बनाए, लेकिन अहम बात ये थी कि उन्होंने रविंद्र जडेजा का साथ दिया। 193 रनों के लक्ष्य की ओर भारतीय टीम जाती दिख रही थी। ऐसे में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने मिलकर बुमराह पर बाउंसर्स से अटैक करना शुरू कर दिया था। इसमें वे बाद में कामयाब भी हो गए और बुमराह का विकेट मिल गया। इसी को लेकर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि भारत की अंतिम विकेट की साझेदारी को लेकर इंग्लैंड खेमे में बढ़ती निराशा के बीच मेजबान टीम ने जानबूझकर बुमराह को बाउंसरों की बौछार से निशाना बनाकर उन्हें चोटिल करने की साजिश रची।
कैफ ने कहा, "बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने बुमराह के खिलाफ बाउंसर फेंकने की योजना बनाई थी। अगर वह आउट नहीं होता, तो उसकी उंगली या कंधे पर बाउंसर मारकर उसे चोटिल कर दो। गेंदबाजों के दिमाग में यही बात रहती है कि मुख्य गेंदबाज को चोट पहुंचाई जाए, जिसके खिलाफ हमारे बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करना मुश्किल लगता है। यही योजना थी, जो बाद में (उसे आउट करने के लिए) काम आई।" मोहम्मद सिराज के लिए भी इंग्लैंड की यही योजना थी। एक बार उनके कंधे पर भी गेंद लगी थी।