बेलगाम ट्रैक्टर बना मौत का कारण: हादसे में दो बच्चियों की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

पटना

पटना के बाढ़ में सड़क हादसा हुआ है। इसमें दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़ शहरी सरमेरा पथ पर अमरपुर गांव में हुई। शुक्रवार देर शाम बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने फौरन घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घटना के विरोध में प्रदर्शन करने लगे।गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया औ बवाल करने लगे।

तीन घंटे तक जाम रहा सड़क
इधर, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस ने मृत बच्ची के शव को जब्त कर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। वहीं घायल बच्ची अनीषा का प्राथमिक उपचार होने के बाद चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि बच्ची ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

लोगों ने कहा- नशे में था ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान आठ वर्षीय अंजलि कुमारी और उसकी छोटी बहन अनीषा के साथ हुई। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें खेल रही थीं। इसी दौरान एक ट्रैक्टर तेजी से शहरी सरमेरा रोड से गुजर रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर के साथ गांव के दो अन्य लोग ट्रैक्टर में बैठे थे और सभी आपस में ट्रैक्टर चलाने को लेकर झगड़ रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि वे सभी नशे की हालत में थे और समोसा खा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर घर के बाहर खेलती दोनों बच्चियों पर चढ़कर निकल गया। एक बच्ची ट्रैक्टर के रोटर में फंसकर दूर तक घसीटती चली गई। अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन अनीषा को प्राथमिक उपचार के बाद पटना दम तोड़ दिया।

Back to top button