मैनचेस्टर टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने 2 विकेट गंवाकर बनाए 174 रन, राहुल-गिल शतक के करीब

  • मैनचेस्टर टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने 2 विकेट गंवाकर बनाए 174 रन, राहुल-गिल शतक के करीब
  • शुभमन गिल ने रचा इतिहास… कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त, PAK दिग्गज को भी पछाड़ा 
  • पांचवें दिन के खेल से पहले भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज, घायल पंत को लेकर बैटिंग कोच ने दिया ये अपडेट 

मैनचेस्टर

 भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा. इंग्लैंड की पहली पारी 669 के स्कोर पर सिमटी. इंग्लैंड ने 311 रनों की लीड बनाई थी. 

इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही है. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 174 रन बना लिए. गिल नाबाद 78 और केएल राहुल नाबाद 87 रन बनाकर लौटे. भारत अभी इंग्लैंड की लीड से 137 रन पीछे है. 

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे. मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' से कम नहीं है. अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो इंग्लैंड की टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.

शुभमन गिल ने रचा इतिहास… कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त, PAK दिग्गज को भी पछाड़ा
 
भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ फंसी हुई है। टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 311 रन की बड़ी बढ़त ले ली, जिसके चलते उसकी हार लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ खड़े रहकर टीम की वापसी कराई है। इसी बीच शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
शुभमन गिल ने किया कमाल
कप्तान बनते ही शुभमन गिल उन्होंने इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने मोहम्मद यूसुफ के 2006 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर बनाए गए 631 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। गिल को यह उपलब्धि ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में मिली।

विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा
इसके साथ ही, गिल ने विराट कोहली के भारत के कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वहीं गिल को मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 13 रनों की जरूरत थी। उन्होंने यह रन चौथे दिन के खेल के दूसरे सेशन में बना लिए। वहीं कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे। कोहली उस सीरीज में भारत के कप्तान थे। गिल ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दी है।

जायसवाल का ये रिकॉर्ड टूटेगा?
वैसे ओवरऑल देखा देखा जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी एक एशियाई बल्लेबाज के नाम है। यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है। जायसवाल ने 2024 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर 712 रन बनाए थे। उस समय रोहित शर्मा भारत के कप्तान थे।

पांचवें दिन के खेल से पहले भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज, घायल पंत को लेकर बैटिंग कोच ने दिया ये अपडेट 

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. चौथे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए. केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. भारत ने अपनी पहली पारी में 358 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 669 रन बनाए थे.

अब भारतीय टीम की कोशिश पांचवें दिन मैच बचाने पर होगी. पांचवें दिन के खेल से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इंजरी से जूझ रहे ऋषभ पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने चौथे दिन के खेल के बाद इस बात की पुष्टि की है. सितांशु कोटक ने कहा, 'ऋषभ कल बल्लेबाज़ी करेंगे.'

ऋषभ पंत यदि बैटिंग के लिए उपलब्ध नहीं होते, तो चौथी पारी में भारत के पास एक बल्लेबाज कम हो जाता, जो इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम और मैनचेस्टर की मुश्किल पिच पर भारत के लिए भारी पड़ जाता. हालांकि ऋषभ पंत के लंदन के ओवल मैदान पर 31 जुलाई से खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर होने की पूरी संभावना है.

ऋषभ पंत को कब लगी चोट?
ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. तब गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तब रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. फिर पंत दर्द के बावजूद दूसरे दिन जरूर बैटिंग करने आए और 54 रनों का योगदान दिया. शुरुआती स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, ऐसे में ऋषभ पंत कम से कम छह हफ्ते के लिए क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहेंगे.

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट 0 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 174 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हो चुकी है. चूंकि पांचवें दिन पूरा खेल बाकी है, ऐसे में बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रोल काफी अहम हो जाता है.

 

 

Back to top button