लव जिहाद फंडिंग केस में कांग्रेस पार्षद की बेटी दिल्ली से गिरफ्तार, अनवर कादरी फरार

इंदौर 

इंदौर में लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को फंडिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने दिल्ली में पुलिस को चकमा दे दिया, लेकिन पुलिस ने उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो साथ में दिल्ली में थे और फर्जी सिमों के जरिए परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में थे। कादरी पर इंदौर पुलिस ने बीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है, लेकिन वह एक माह से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कादरी पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। उज्जैन में डकैती डालने के बाद उसके अनवर डकैत भी कहा जाता है।

अनवर पर केस दर्ज होने के बाद उसके परिवार के लोग भी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। अनवर की तलाश में इंदौर पुलिस दिल्ली गई थी। वहां से पुलिस ने अनवर की बेटी आयशा को गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने 3 अगस्त तक उसका रिमांड दिया है। पुलिस आयशा से कादरी के बारे में पूछताछ करेगी।

पिता अनवर कादरी के संपर्क में थी आयशा सूत्रों के मुताबिक आयशा अपने पिता अनवर कादरी के साथ दिल्ली में थी। सोमवार को जब पुलिस ने दबिश दी तो अनवर वहां से फरार हो गया। जबकि आयशा पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

कुछ दिन पहले ही लव जिहाद मामले में फंडिंग करने को लेकर अनवर कादरी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसकी तलाश में उसके घर के साथ ही महाराष्ट्र के रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी गई। लेकिन, वह नहीं मिला।

इसके बाद घर के कुछ सदस्य भी फरार हो गए। आयशा और अनवर की कॉल डिटेल एक साथ सामने आई थी। दोनों फर्जी सिम लेकर परिवार के लोगों से बात कर रहे थे।

इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद और धर्मांतरण की साजिश चलाने के गंभीर आरोप हैं। उन पर18 आपराधिक मामले दर्ज है। लव जिहाद की फंडिंग के मामले में कादरी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA)के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है। पुलिस ने पिछले दिनो दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया था। युवकों ने पुलिस को बताया कि हिंदू लड़कियों को फंसा कर उनसे शादी करने के लिए कादरी ने उन्हें पैसे दिए थे। कादरी तीन बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़कर पार्षद रह चुका है। पार्षद पद से उसे अयोग्य घोषित करने की तैयारी भी चल रही है।

पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम कर दिया दोगुना, दे दी चेतावनी

 इंदौर में लव जिहाद मामले में फंडिंग करने वाले फरार कांग्रेस नेता पर पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। महीने भर से फरार कांग्रेस पार्षद की गिरफ्तारी पर जो 10 हजार का इनाम घोषित था उसे अब बढ़ा दिया है। पुलिस ने कहा है कि पार्षद को गिरफ्तार करवाने वाले को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।

पुलिस अधिकारी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि लव जिहाद के फंडिंग मामले में स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत की गिरफ्तारी पर पुलिस के एक उपायुक्त ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम की इस रकम को पुलिस के एक अतिरिक्त आयुक्त ने बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया है। दंडोतिया ने बताया कि अगर अगले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार नहीं होता है तो उसकी संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

लव जिहाद के लिए फंडिंग करता था कांग्रेस पार्षद
बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने लव जिहाद करने वाले दो मुस्लिम युवकों साहिल शेख और अल्ताफ शाह को दबोचा था। पूछताछ में दोनों ने बताया था कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी इसके लिए फंडिंग करता था। ये युवक हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल फंसाकर उनका धर्मांतरण करवाते थे। इन सबके लिए कादरी ने तीन लाख रुपए दिए थे।

कादरी के खिलाफ दर्ज हैं 18 मामले
दोनों युवकों के बयान के आधार पर कांग्रेस पार्षद कादरी के खिलाफ धन के दम पर धर्मांतरण की साजिश में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद कादरी फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने एनएसए के तहत कादरी को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था। कादरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

Back to top button