पटना में डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सीएम हाउस जाने से पहले पुलिस ने रोका

 पटना

बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए अभ्यर्थी नीतीश सरकार से अपनी मांगें मनवाना चाहते है। इसी को लेकर पटना में सैकड़ों छात्र फिर से सड़क पर उतर गए। बुधवार को पटना कॉलेज गेट से अभ्यर्थी पैदल मार्च के लिए थे। सभी अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करना चाहते रहे हैं।

छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों हाथों में तिरंगा लेकर सीएम हाउस जाने के लिए गांधी मैदान से निकले थे। लेकिन, जेपी गोलंबर के पास पटना पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया। अभ्यर्थी आगे न जा पाए इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। अभ्यर्थी बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उनका कहना है कि बिहार सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करें। पुलिसकर्मी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Back to top button