बिहार में किसान उत्सव दिवस: शिवराज सिंह बोले – अन्नदाता की समृद्धि प्राथमिकता

पटना

केंद्रीय कृषि मंत्री आज बिहार दौरे पर हैं। वह पटना के बापू सभागार में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री समेत पांच हजार किसान शामिल हो रहे हैं। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। इसका लाभ बिहार के भी 74 लाख किसानों को मिलेगा।

1.75 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी
इधर, पटना पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज 'किसान उत्सव दिवस' है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से जमा करेंगे। हमारे अन्नदाता की आय बढ़ाने का निरंतर कोशिश जारी है। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए किसान सम्मान निधि के साथ-साथ लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी दी जा रही है। प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना का भी किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।

बिहार के 74 लाख किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर
इधर, बिहार के डिप्टी सीएम व कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण को लेकर पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राज्य के 38 जिलों से 5000 से अधिक किसान, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी और कृषक मित्र भाग लेंगे। इस अवसर पर 74 लाख किसानों के खातों में योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी। बाकी दो लाख किसानों को भी जल्द ही राशि भेजी जाएगी।

Back to top button