मनोरंजन

लेह में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, फूड पॉइजनिंग से 116 क्रू मेंबर्स अस्पताल में भर्ती

लेह
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में रणबीर सिंह स्टारर धुरंधर फिल्म के सैट पर खाना खाने के बाद बीमार पड़े शूटिंग क्रू के 116 सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीमार होने वालों में अधिकतर श्रमिक हैं। लेह के पत्थर साहिब में रविवार को धुरंधर फिल्म की शूटिंग कर रहे क्रू के सदस्य खाना खाने के बाद बीमार हो गए। संदिग्ध फूड पायजनिंग के मामले में पेट में दर्द, सिरदर्द व उल्टियां आने के बाद उन्हें लेह के सोनम नुरबू मेमोरियल जिला अस्पताल व अन्य कुछ प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में भर्ती करवाना पड़ा। सोमवार को क्रू के अधिकतर सदस्यों की हालात में सुधार के चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

घटना से पहले फिल्ह के सैट पर लगभग 600 लोगों ने खाना खाया था। उनमें से 116 की हालात बिगड़ी। डाक्टरों का मानना है कि यह फूड पायजनिंग का मामला हो सकता है। अस्पताल प्रबंधन ने लोगों के बीमार होने के कारणों का पता लगाने के लिए सैट पर खाए गए खाने के नमूने लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलेगा कि उनके खाने में विषेला पदार्थ क्या था। सोनम नुरबू मेमोरियल जिला अस्पताल की मेडिकल सुपरीटेंडेंट डा रिंचन चोसडोल ने बताया कि एक साथ 116 लोगों अस्पताल में आ गए थे। इतने लोगों को ठहराने की व्यवस्था नही थी। ऐसे में कुछ मरीजों को चुशोत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व लद्दाख हार्ट फ़ाउंडेशन रेफर कर दिया गया।

लेह अस्पताल में मरीजों की भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया। बिस्तरें कम होने के कारण मरीज़ों को ज़मीन पर बिछे बिस्तरों पर लिटाना पड़ा। उन्होंने बताया कि रविवार को चंद लोगों को निगरानी में रख बाकी सभी को छुट्टी दे दी गई। इससे पहले पुलिस ने भी आपातकालीन वार्ड में अटेंडेंट की भीड़ व अफरा-तफरी को रोकने में अस्पताल प्रबंधन की पूरी मदद की।

आदित्य धर द्वारा निर्देशित 'धुरंधर' एक जासूसी एक्शन थ्रिलर है। इसकी शूटिंग करने के लिए रणबीर सिंह लेह में हैं। फिल्म के अन्य सितारों में संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल व अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक बड़े ख़ुफ़िया आपरेशन पर आधारित है। यह एक एक सीक्रेट एजेंट पर आधारित हैं। फिल्म की कहानी राजनीतिक साज़िशों, राष्ट्रीय सुरक्षा के ख़तरों व व्यक्तिगत दुविधाओं पर आधारित है। यह फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। 
 
आपको बता दें कि लद्दाख 3 इडियट्स और हकीकत जैसी कई बॉलीवुड सुपरहिट फिल्मों का मेजबान रहा है। हकीकत 1962 के भारत-चीन युद्ध को दर्शाने के लिए बनाई गई थी जो एक बड़ी हिट साबित हुई। कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई है। लद्दाख के मनमोहक दृश्यों का उपयोग करने वाली लोकप्रिय फिल्मों में "जब तक है जान", "दिल से", "भाग मिल्खा भाग" और "लक्ष्य" शामिल हैं। इस क्षेत्र में नुबरा, चानथांग और बटालिक जैसे स्थान हैं जो पहले पर्यटकों के लिए खुले नहीं थे परंतु अब खोल दिए गए हैं।

Back to top button