बिहार

बिहार अलर्ट: इन जिलों में भारी बारिश का खतरा, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

पटना

बिहार के कई जिलों में आज भी अनके स्थानों पर बारिश और वज्रपात के आसार हैं। वहीं कई जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 14  से 18 सितंबर तक पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में 14 से 17 सितंबर तक कई जगह झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं। 15 से 17 सितंबर तक दक्षिण पूर्व बिहार में झमाझम बारिश के आसार हैं।

सीमांचल में भारी बारिश का अलर्ट
शनिवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में बारिश के आसार हैं। पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं किशनगंज और अररिया में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया, सुपौल, जमुई एवं नवादा के एक या दो स्थानों भारी बारिश के आसार हैं। पटना में पिछले 24 घंटे से बारिश नहीं हुई है। आज सुबह से धूप-छांव का खेल जारी है। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं।

जानिए, कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में पश्चिम चंपारण में 66.8 एमएम बारिश, अररिया में 57.2 एमएम बारिश, दरभंगा में 36.4 एमएम बारिश, मुजफ्फपुर में 30.2 एमएम बारिश, जमुई में 29.2 एमएम बारिश, किशनगंज में 27.8 एमएम बारिश, गया में 25.5 एमएम बारिश, रोहतास में 21.6 एमएम बारिश हुई

 

Back to top button