मध्य प्रदेश
विश्व ओज़ोन दिवस पर प्रदेशवासी लें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व ओज़ोन दिवस प्रदेशवासियों से पर्यावरण-संरक्षण की राह पर चलने का संकल्प लेने का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओज़ोन परत हमारे लिए वायुमंडल का वह अदृश्य कवच है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों को पृथ्वी तक पहुंचने से रोकता है। इससे धरती पर जीवन सुरक्षित और सम्भव हो पाता है। प्रदूषण के स्तर को कम करना और अधिक से अधिक पौधरोपण करना, ओज़ोन परत की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।