खेल

एशिया कप 2025: अफगानिस्तान पर जीत से श्रीलंका सुपर-4 में, बांग्लादेश ने भी किया क्वालीफाई

दुबई 

एशिया कप 2025 में ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में गुरुवार को (18 सितंबर) श्रीलंका और अफगानिस्तान की टक्कर हुई. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम सुपर-चार में पहुंच गई है. ग्रुप-बी से बांग्लादेश ने भी सुपर-चार का टिकट पाया. अफगानी टीम सुपर-चार में नहीं पहुंच सकी. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान पहले ही सुपर-चार में पहुंच चुका था. अब 20 सितंबर से सुपर-चार स्टेज के मुकाबले शुरू होंगे.

टारगेटा का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके दो विकेट 50 रनों के अंदर ही गिर गए. हालांकि कुसल मेंडिस ने एक एंड से तूफानी बल्लेबाजी करके प्रेशर हटाने का काम किया. कुसल मेंडिस को कुसल परेरा का साथ मिला और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की. परेरा ने तीन चौके की मदद से 20 बॉल पर 28 रन बनाए.

कुसल परेरा तो आउट हो गए. लेकिन कुसल मेंडिस अंत तक डटे रहे और मैच जिताकर ही पवेलियन लौटे. कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. जिसमें 10 चौके शामिल रहे. कप्तान चरिथ असलंका कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाए. कामिंदु मेंडिस ने 2 छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली.

मोहम्मद नबी ने जड़े लगातार 5 छक्के
मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 169 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने तूफानी बैटिंग करते हुए 22 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और तीन चौके शामिल रहे. नबी ने आखिरी ओवर में डुनिथ वेलालगे को लगातार पांच छक्के लगाए. कप्तान राशिद खान और इब्राहिम जादरान ने 24-24 रनों का योगदान दिया. श्रीलंकाई टीम की ओर से तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. दासुन शनााका और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट मिला.

Back to top button