खेल

26 चौके-6 छक्के: दो भारतीय बल्लेबाज़ों की तूफ़ानी पारी से ऑस्ट्रेलिया हिला

नई दिल्ली 
टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ियों ने बल्ले से कमाल किया और शानदार शतक ठोक ऑस्ट्रेलिया ए का बुरा हाल कर दिया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले रहे पहले अनऑफिशियली टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 532 रन बना तो उसे लगा कि यह रन काफी हैं, लेकिन उसे क्या पता था कि इंडिया ए के देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल कुछ और ही ठानकर बैठे हैं. दोनों जब क्रीज पर आते तो चौके-छक्कों की बारिश कर दी.

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 222 रनों पर कप्तान श्रेयस अय्यर समेत कुल 4 विकेट खो दिए थे. इसलिए पहले तो पडिक्कल और जुरेल दोनों ने संभलकर खेला, लेकिन जब एक बार नजरें क्रीज पर टिक गईं तो फिर हाथ खोले और शतक ठोक टीम को 500 पार ले गए. दोनों ने मिलकर कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने मिलकर कुल 291 रन कूटे, जिसमें 26 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. मतलब आधे से ज्यादा रन तो इन दोनों ने मिलकर ही बना डाले.

पडिक्कल ने 156 जबकि जुरेल ने 135 रन ठोके
चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे देवदत्त पडिक्कल ने 287 बॉल पर 156 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया. आखिर में वो स्पिनर रोच्चिचियोली का शिकार बने. वहीं छठे नंबर पर उतरे ध्रुव जुरेल ने 114 बॉल सेंचुरी ठोकी और 189 बॉल पर 12 चौके और 5 छक्के कूटकर कुल 135 रन किए. आखिर में फर्गस ओ’नील नाम के गेंदबाज का शिकार बने. जब दोनों आउट हुए तो अपना काम बखूबी पूरी कर गए.

अगर मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 532 रन बनाकर घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोन्सटास ने 109 और विकेटकीपर बैटर जोश फिलिपे ने 123 रनों की शानदार पारियां खेली थीं. बाकी 3 बल्लेबाजों ने भी 70 प्लस की पारियां खेलकर भारतीय बॉलर्स को जमकर पीटा था, हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने भी कमाल किया और खबर लिखे जाने तक 7 विकेट खोकर 520 रन बना दिए हैं. अभी वो 12 रन पीछे है. खेल का चौथा दिन चल रहा है और यह मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ चुका है. 

Back to top button