राजनीति

Gen-Z ने मोदी को बार-बार… राहुल गांधी के बयान पर विश्वास सारंग का करारा हमला

भोपाल 

 मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जेन ज़ी (युवा पीढ़ी) ने देश को बचाने का काम किया है और यही कारण है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को बार-बार देश का प्रधानमंत्री चुना. सारंग ने राहुल गांधी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ और भ्रामक बातों के सहारे लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं. उनकी राजनीति देश और उनके लिए हितकारी नहीं है. सारंग ने राहुल के रवैये को बचकाना बताया और कहा कि वह गंभीर मुद्दों को समझने में असमर्थ हैं.

सारंग ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी उनकी नहीं है, वह सिर्फ दबाव बनाएंगे. सारंग ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान बताया और कहा कि राहुल गांधी की नकारात्मक सोच के कारण ही जनता ने उन्हें बार-बार नकारा है. उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे पर भी राहुल को आड़े हाथों लिया. सारंग ने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अगर कोई शिकायत है, तो उसे लिखित शपथपत्र के साथ दर्ज करना होगा. लेकिन राहुल गांधी बिना सबूत के बयानबाजी करते हैं.

सारंग ने जोर देकर कहा कि देश का हर वर्ग, खासकर जेन ज़ी, नरेंद्र मोदी के साथ है. युवाओं में मोदी के प्रति विशेष आकर्षण है और वह उनके लिए हीरो हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवाओं के लिए कई कदम उठा रही है, जिससे देश 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में बढ़ रहा है. यह सपना जेन ज़ी ही साकार करेगी. सारंग ने कहा कि नकारात्मक राजनीति का कोई भविष्य नहीं है. देश का लोकतंत्र मजबूत है और जनता ने बार-बार मोदी को चुनकर यह साबित किया है. राहुल गांधी की गैर-जिम्मेदाराना बातें और भ्रामक बयानबाजी उनकी हार का कारण बनी हैं. जनता ने उनकी नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

Back to top button