खट्टा-तिखा स्वादिष्ट अचार सिर्फ 10 मिनट में करें तैयार

अगर आप भी यही सोचकर अचार बनाने से बचते हैं, तो अब चिंता छोड़ दें। क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं 10 मिनट में बनने वाला इंस्टैंट अचार की रेसिपी लेकर आ रहे हैं जिसे बनाने के लिए न धूप की जरूरत है और न ही घंटों की मेहनत।
यह झटपट बनने वाला खट्टा-तिखा अचार सर्दियों में खाने का मजा दोगुना कर देता है। इसे आप दाल-चावल, पराठा, रोटी या खिचड़ी किसी भी चीज के साथ सर्व कर सकते हैं। इतना आसान कि जिसे खाना शुरू किया तो हर कोई रेसिपी पूछे बिना नहीं रहेगा। बस कुछ बेसिक मसाले, थोड़ा सा तेल और आपकी पसंद की सब्जियां और मिनटों में तैयार स्वादिष्ट अचार।
सामग्री
1 कप गाजर (लंबे कटे)
1 कप फूलगोभी (छोटे टुकड़े)
1 कप मिर्च (लंबी कटी या साबुत)
1 कप मूली या शलगम (ऑप्शनल)
2 टेबलस्पून राई
1 टेबलस्पून मेथी दाना
1 टेबलस्पून सौंफ
1 टीस्पून हल्दी
1-2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून काला नमक
स्वादानुसार नमक
½ कप सरसों का तेल
2-3 टेबलस्पून नींबू का रस या सिरका
झटपट अचार बनाने की आसान रेसिपी तरीका
सबसे पहले सभी सब्जियों को हल्का-सा उबलते पानी में 2-3 मिनट ब्लांच कर लें और एकदम सूखने दें।
एक कड़ाही में सरसों का तेल गरम करके धुआं निकलने दें।
गैस बंद करके थोड़ा ठंडा होने दें और उसमें राई, मेथी, सौंफ, हल्दी और लाल मिर्च डालें।
अब इसमें सब्जियां डालकर अच्छे से मिलाएं।
नमक और काला नमक डालें।
आखिर में नींबू का रस या सिरका डालकर मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
बस! 10 मिनट में तैयार आपका इंस्टैंट खट्टा-तिखा अचार।
इसे तुरंत परोस सकते हैं या 1-2 दिन रहने दें स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
आप इसे दाल-चावल, पराठे या रोटी किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।



