मध्य प्रदेश

विद्युत हादसे रोकने की नई दिल्ली में ली ट्रेनिंग

पश्चिम क्षेत्र के पंद्रह जिलों में बताएंगे ट्रेनिंग की बारीकियां व उपभोक्ता सेवा

भोपाल 
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में विद्युत हादसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में कंपनी के 15 सर्कल क्षेत्र के 55 कार्मिकों ने नई दिल्ली में टाटा पावर नई दिल्ली में एडवांस ट्रेनिंग कराई गई। नई दिल्ली में विद्युत संबंधी हादसे रोकने के प्रयास, तौर तरीके, गाइड लाइन पालन, सुरक्षा उपकरणों के शत प्रतिशत उपयोग, सतर्कता इत्यादि से संबंधित ट्रेनिंग लेने वालों में मानव संसाधन प्रबंधक, इंजीनियर , लाइन स्टॉफ, तकनीकी कर्मचारी आदि शामिल थे।

प्रबंध निदेशक कार्यालय इंदौर में उपस्थित होकर इन सभी कार्मिकों ने नई दिल्ली में सीखी गई बातों का प्रस्तुतिकरण दिया। ये कार्मिक अब अपने जिले, सर्कल में साथी कर्मचारियों, अधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे एवं हादसों में कमी लाएंगे, उपभोक्ता सेवा बढ़ाएंगे। प्रबंध निदेशक कार्यालय इंदौर में प्रस्तुतिकरण अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री सिंह, मुख्य महाप्रबंधक श्री चौहान, मुख्य अभियंता श्री संजय जैन, संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय, श्रीमती सपना दामेशा, श्रीमती रीना चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Back to top button