मनोरंजन

‘अवतार 3’ ने दर्शकों को किया भावुक, फिल्म देखकर रो पड़े लोग, बोले- ऑस्कर पक्का

लॉस एंजिल्स

जेम्‍स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है, और रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से माना जा रहा है कि यह ओपनिंग डे पर ही वर्ल्डवाइड 2400 करोड़ की कमाई करेगी। फिल्म देखने के बाद लोग जिस तरह की बातें कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि यह कमाई का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाएगी। Avatar: The Way of Water की रिलीज के तीन साल बाद जेम्स कैमरून चौथे पार्ट 'अवतार: फायर एंड ऐश' के साथ लौटे हैं। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और ऐसा लग रहा है कि यह इंतजार सफल रहा है। फिल्म देखने के बाद जो शुरुआती रिव्यूज आए हैं, उसके मुताबिक 'अवतार 3' को लोगों ने 'मास्टरपीस' बताया है। एक यूजर तो रो पड़ा और कहा कि यह ऑस्कर की हकदार है।

कितनी कमाई करेगी 'अवतार 3', ओपनिंग डे का ऐसा रह सकता है हाल
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अवतार: फायर एंड ऐश' भारत में लगभग 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। अगर इसकी तुलना पिछली रिलीज 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' से की जाए, तो उसने 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और लाइफटाइम 500 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, 'वैरायटी' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अवतार 3' अमेरिका में $90 मिलियन से $105 मिलियन (करीब 900 करोड़) की ओपनिंग करने के लिए तैयार है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह आदित्य धर की 'धुरंधर' को पछाड़ सकती है, जिसने पिछले 14 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है। माना जा रहा है कि 'अवतार 3' भारत में 30-35 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।

'अवतार' के अगले दो पार्ट 2029 और 2031 में होंगे रिलीज
'अवतार: फायर एंड ऐश' जर्मनी और फिलिपिंस में 17 दिसंबर को रिलीज हो गई थी, और अब 19 दिसंबर को भारत समेत देश के बाकी हिस्सों में रिलीज हुई है। जेम्स कैमरून पहले ही कन्फर्म कर चुके हैं कि 'अवतार' का यूनिवर्स आगे और बढ़ेगा। इस फ्रैंचाइज की दो और फिल्में साल 2029 और 2031 में रिलीज होंगी। फिलहाल, उन पर काम चल रहा है।

Back to top button