क्या कटरीना कैफ दो महीने की गर्भवती

मुंबई
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बीते साल दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में शादी की थी। विवाह बंधन में बंधने के बाद से ही इस पेयर के मम्मी- पापा बनने को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। बीते महीने ये खबर चर्चा थी कि कि कटरीना कैफ दो महीने की गर्भवती हैं।
ढीले ढाले कपड़ों ने फैलाया था रूमर
दरअसल उस समय मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें ढीले ढाले कपड़ों में देखा गया था, इसमें उनका बढ़ा हुआ पेट दिख रहा था। कटरीना अपनी फिटनेस को लेकर बहुत कांशियस हैं। इस वजह से ये अफवाह उड़नी शुरू हो गई थी कि वे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। वहीं एक बार फिर सोशल मीडिया पर ये खबरे तैर रही हैं कि कटरीना और विक्की नए मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस पर विक्की के स्पोक पर्सन ने अफवाहों को बकवास बताया है। उन्होंने खबर का खंडन करते हुए कहा कि “यह रिपोर्ट फॉल्स है। यह एक रुमर है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।"