शाहरूख खान और तापसी पन्नू की डंकी फिल्म का लुक हुआ वायरल

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख लंबे समय से रुपहले पर्दे से गायब हैं। शाहरूख खान के फैंस उनकी मूवी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि एसआरके की आने वाले कुछ समय में दो से तीन फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं।
उनकी आने वाली फिल्मों पठान के अलावा जवान भी शामिल है। वहीं वे एक और फिल्म की शूटिंग में ज़ोरशोर से जुटे हुए हैं। किंग खान इस समय लंदन में 'डन्की' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के सेट से शाहरूख खान और तापसी पन्नू की फोटो सामने आई है, ये पिक इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
वायरल पिक्स में शाहरुख खान और तापसी पन्नू यूके में किसी लोकेशन पर दिखाई दे रहे हैं। बिखरे बालों के साथ शाहरुख खान दिलावाले दुल्हनिया वाले के अंदाज़ में घुटने के बल बैठे हुए हैं। वहीं तापसी पन्नू तकरीबन काजोल के स्टाइल में खड़ी हैं, शाहरूख के इस अंदाज़ पर तापसी पन्नू मुस्कुरा रही हैं। दोनों के पास दो बड़े- बड़े बैग हैं। ये सीन देखकर एक बार फिर डीडीएलजे का वो सीन याद आता है, जिसमें सिमरन और राहुल एक दूसरे के साथ ट्रेवल कर रहे होते हैं।
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डन्की' का इंतज़ार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। इसकी पिक्स पहले भी लीक हो चुकी हैं। इसमे भी शाहरुख खान एकदम बेतरतीब से बिखरे बालों में दिखाई दिए थे। वहीं उनकी टीम के कुछ लोग गुहार लगा रहे हैं कि सेट की BTS फोटोज इस तरह से लोगों के बीच शेयर ना की जाएं। हालांकि विदेशी सड़कों पर हो रही शूटिंग को अक्सर लोग अपने मोबाइल में भी शूट कर लेते हैं। ऐसे में किसी बड़ी मूवी के पूरी तरह से गोपनीय रखना मुश्किल काम हो जाता है। बहरहाल एसआरके के इस लुक से उनके फैंस को बहुत प्रसन्नता हुई है।



