मनोरंजन

फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को आज पूरे हुए 14 साल

 
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई घरों में हर दिन देखा जाता है, जब तक ये  स्क्रीन पर आता है तब तक लोग ( खासकर बच्चे) इसके सामने से हटते नहीं है। इस शो की इसी लोकप्रियता के चलते ये बीते 14 साल से अनवरत चल रहा है। टीवी पर सबसे ज्यादा समय तक प्रसारित होने का रिकॉर्ड इसके नाम पर है। वहीं इस सीरियल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जा चुका है।

14 साल का सफर पूरा करनेपर इस शो की टीम ने जमकर जश्न मनाया, वहीं इस शो के निर्देशक मालव रजदा ने केक काटकर अपनी खुशी का इज़हार किया है। जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी अपने जाने पहचाने रंग में दिखाई दिए। वहीं कई कलाकारों ने इस मौके पर जमकर मस्ती की, सीरियल के डायरेक्टर  ने  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी खुशी का इज़हार किया है।

Back to top button