भभुआ: आधे घंटे तेज बारिश तो हुई पर किसानों के चेहरे नहीं खिले, इसके उलट नगर में बढ़ी समस्या

भभुआ
जिला मुख्यालय भभुआ नगर में गुरुवार की दोपहर में लगभग आधे घंटे तक काफी तेज बारिश हुई। बारिश का क्रम कुछ देर के लिए भी कम नहीं हुआ। 12:30 बजे जो बारिश शुरू हुई वह एक बजे तक एक क्रम से होती रही। इसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। नगर के लोगों ने भी यह माना कि जून व जुलाई में गुरुवार को सबसे अच्छी बारिश हुई है। हालांकि बारिश के बाद भभुआ नगर पूरी तरह पानी-पानी हो गया।
बाइक धकेल कर जलजमाव को कई लोग किए पार
नगर का ऐसा कोई जगह नहीं दिखा जहां जलजमाव न हो। सड़क किनारे स्थित दुकानों में पानी प्रवेश कर गया। जिस समय बारिश खत्म हुई उसी समय कुछ विद्यालयों में छुट्टी हो गई। ऐसे में उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जलजमाव से होकर ही घर जाना पड़ा। जबकि वाहन से आने-जाने वाले लोगों को भी जलजमाव को पार करना पड़ा। नगर के एकता चौक से लेकर खादी भंडार गली के सामने तक इतना अधिक जलजमाव हो गया कि कई दो पहिया वाहन बंद हो गए। इसके बाद उसके चालक बाइक को धकेल कर जलजमाव को पार किए। जबकि पैदल आने-जाने वाले लोग मुख्य नाला व डायवर्सन पर चढ़ कर पार हुए।
लगभग आधे घंटे बारिश के बाद पानी हुआ ख़त्म
बारिश होने के चलते सदर अस्पताल परिसर, वार्ड सात में स्थित प्रखंड कार्यालय व पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते, वार्ड नंबर 11 में जाने वाले रास्ते, सब्जी मंडी रोड, चमन लाल पोखरा के पास आदि कई जगहों पर जलजमाव देखने को मिला। बारिश खत्म होने के लगभग आधे घंटे के बाद जब पानी मुख्य नाला से धीरे-धीरे निकला तब जलजमाव खत्म हुआ। इसके बाद लोगों को आने-जाने में सहूलियत हुई।



