मुख्यमंत्री होंगे फाडा के कार्यक्रम में सम्मिलित

रायपुर
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के द्वारा अगले माह 24 अगस्त से फेयर का आयोजन करने जा रहा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के उपाध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी, रायपुर ऑटोमोबाइल के अध्यक्ष श्री विवेक गर्ग एवं फाडा व राडा के प्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की और इस फेयर में शामिल होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने न्यौता स्वीकार करते हुए आने सहमति फाडा के पदाधिकारियों को दिया।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन (फाडा) के उपाध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया ने बताया की फाडा देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल संगठन है। इस कार्यक्रम में देश भर के ऑटोमोबाईल व्यवसाई सम्मलित होगे जो की प्रदेश के लिए गर्व की बात है । मुख्यमंत्री जी आपकी नई उजार्वान सोच से और नीतियों से प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। करोना काल में आपके द्वारा प्रदेश की जनता व व्यवसायियों का जिस तरह ध्यान रखा वह सराहनीय है और आपके द्वारा समय समय पर लिये गये ऐतिहासिक निर्णय के कारण आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत है। शासन की नीतियों और व्यवसायियों के सामंजस्य के कारण ऑटोमोबाइल व्यवसाय में निरंतर ग्रोथ दर्ज की जा रही है। आपके द्वारा प्रदेश के ऑटोमोबाईल व्यवसायियों के हितो को ध्यान में रखा उसके लिए एसोसियेशन धन्यवाद देता और आपका सम्मान करना चाहती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित प्रतिनिधियों को कहा कि फाडा जैसे देश के सबसे बड़े संघटन के कार्यक्रम का हमारे प्रदेश में होना हमारे लिए गर्व की बात है और मुझे अत्यंत प्रसन्ता हुई। आपको आश्वस्त करता हूँ की इस वृहद कार्यक्रम में जरुर शामिल होउंगा।



