स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

नई दिल्ली
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। भारत की जीत में अहम भूमिका स्मृति मंधाना ने निभाई जिन्होंने 42 गेंदों पर 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा था, टीम इंडिया ने इस स्कोर को 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मंधाना ने चौके से दिलाई जीत! 12वें ओवर में फतिमा की चौथी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में चौका लगाकर मंधाना ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली जीत दिलाई। मंधाना ने 42 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली। मेघना हुईं बोल्ड, भारत को 94 रन पर लगा दूसरा झटका। ओमैमा सोहेलो ने उन्हें 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
10 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया जीत से अब मात्र 8 ही रन दूर है। मंधाना 57 और मेघना 12 रन बनाकर क्रीज पर। मेघना ने भी ज्वॉइन की पार्टी! ओमैमा सोहेल के 9वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मेघना ने बैक टू बैक दो चौके लगाए। भारत जीत से अब 12 रन दूर।



