मध्य प्रदेश

मैनिट में 18 विभागों में PHD की 102 सीट, 5 दिसंबर तक होंगे आवेदन

भोपाल

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मैनिट ने पीएचडी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, सेंटर आफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग समेत 18 विभागों के तहत पीएचडी के लिए 102 सीट हैं। इसके लिए उम्मीदवार आनलाइन फॉर्म 5 दिसंबर जमा कर सकते हैं। अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार के लिए 1500 रुपए और शेष वर्ग के लिए 1000 रुपए फीस है। चयन लिखित परीक्षा 50 प्रतिशत अंक, इंटरव्यू 20 प्रतिशत अंक और अंडर ग्रेजुएशन 5 प्रतिशत अंक और पोस्ट ग्रेजुएशन 5 प्रतिशत अंक व गेट, नेट, केट के मार्क्स के 20 प्रतिशत अंक वैटेज के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 22 दिसंबर तय की गई है। एडमिशन की तारीख 6 जनवरी और कोर्स वर्क की तारीख 9 जनवरी 2023 तय की है।

Back to top button