सूखे से बेहाल किसान, राजद ने धरना देकर सरकार से की राहत की मांग

पटना

 उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश नहीं होने से किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। खेतों में लगी फसलें सूखने लगी हैं जिससे किसान गहरे संकट में हैं। न सिर्फ खेती प्रभावित हो रही है बल्कि लोगों को पीने के पानी की भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को मोतिहारी के चिरैया प्रखंड कार्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

जमकर नारेबाजी की

इस धरना का नेतृत्व राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय गेट पर जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

किसान बेहद कठिन हालात में

राजद नेता बच्चा यादव ने कहा कि इस वक्त उत्तर बिहार के किसान बेहद कठिन हालात में हैं। समय पर वर्षा नहीं होने के कारण खेतों में धान व अन्य खरीफ फसलें सूख रही हैं। सिंचाई के साधन सीमित हैं और बिजली की आपूर्ति भी अनियमित है। इसके अलावा, सरकार की बहुचर्चित “नल-जल योजना” भी पूरी तरह ठप पड़ी है, जिससे गांवों में पीने के पानी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। धरना के दौरान राजद की ओर से निम्नलिखित मांगें रखी गईं।

ये मांगे

पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।

किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।

खेतों की सिंचाई हेतु किसानों को डीजल अनुदान दिया जाए।

बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को अविलंब चालू किया जाए।

एक सप्ताह में कार्रवाई की चेतावनी

बच्चा यादव ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सरकार द्वारा इन मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो राजद उग्र आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल किसानों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है जिसे अब सड़कों पर लड़ा जाएगा।

Back to top button