मनोरंजन

नेहा भसीन की बोल्ड तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, बॉडीशेमिंग से टूटकर कर चुकी हैं सुसाइड की कोशिश

मुंबई

सिंगर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने कुछ हफ्ते पहले तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उनका पंजाबी गाना 'जूत्ती मेरी' वायरल हुआ था और खूब रील्स बने। अब वह अपनी नई तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं। नेहा भसीन ने कहीं बाहर जाकर क्रिसमस मनाया और अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो कतई बवाल हैं। नेहा भसीन की इन तस्वीरों पर फैंस प्यार उड़ेल रहे हैं, तो यूजर्स भी सिंगर के बिंदास अंदाज पर रिएक्ट कर रहे हैं।

नेहा भसीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'मैं इस बार शरारती और अच्छों की लिस्ट में आ गई। क्रिसमस की शुभकामनाएं। प्लीज अच्छे बनो, दयालु बनो।' तस्वीरों पर यूजर्स के धड़ाधड़ कमेंट्स आने लगे। तस्वीरों के साथ नेहा ने सभी से एक रिक्वेस्ट भी की है।

नेहा भसीन की तस्वीरों पर फैंस के धड़ाधड़ कमेंट
एक यूजर ने नेहा भसीन की तस्वीरें देख लिखा, 'नॉटी फिर भी क्लासी, तुमने आग लगा दी।' एक बोला, 'वाह, क्या धमाका किया है।' एक एक कमेंट है, 'आपने तो हमारा क्रिसमस ही रोशन कर दिया।' वहीं कुछ ने नेहा भसीन की फिटनेस और एक्सप्रेशन्स की तारीफ की।

20 की उम्र में की थी सुसाइड की कोशिश
नेहा भसीन के करियर और स्ट्रगल की बात करें, तो 42 वर्षीय सिंगर एक परफॉर्मर भी हैं और खुद ही अपने गाने भी लिखती हैं। वह 9 साल की उम्र से गाने गा रही हैं और कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं। हालांकि, 20 साल की उम्र में नेहा भसीन ने सुसाइड की कोशिश की थी। उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी।

नेहा भसीन को किया गया बॉडीशेम, पी लिया था फैट बर्नर
नेहा भसीन ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बताया था कि जब वजन 50 किलो था, तो भी उन्हें बॉडीशेम किया गया था। टीवी की स्क्रीन पर उनके पेट पर घेरा बनाकर दिखाया गया था कि उनका फैट बहुत ज्यादा है, तो इसलिए उनका म्यूजिक वीडियो रिलीज नहीं किया जा सकता। नेहा इससे बुरी तरह टूट गई थीं। तब उन्होंने घर आकर आधे से ज्यादा फैट बर्नर की बोतल पी ली थी। इसके बाद उन्हें लगातार दो दिनों तक उल्टियां होती रहीं।

अभी इस डिसऑर्डर से जूझ रही हैं नेहा भसीन
नेहा भसीन ने बताया था कि उन्होंने 2003 में अपना करियर शुरू किया था और 2007 से ही उन्हें फैट बर्नर दिए जाने लगे थे, बिना यह सोचे कि उस कम उम्र में उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। वहीं, नेहा ने साल 2024 में खुलासा किया था कि वह अभी प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से जूझ रही हैं। वह टीनएज से इसका सामना कर रही हैं।

Back to top button