मनोरंजन

EX पति की मौत के 7 महीने बाद शुभांगी अत्रे की दूसरी शादी? एक्ट्रेस बोलीं– बहनें बना रही हैं दबाव

मुंबई

'भाभी जी घर पर हैं' फेम शुभांगी अत्रे ने 2003 में इंदौर में पीयूष पूरे से शादी की थी, जो कि डिजिटल मार्केटिंग की नौकरी करते थे। दो साल बाद बेटी आशी का जन्म हुआ था। लेकिन चीजें सही न चलने के कारण इनका रिश्ता 2022-23 में खराब हो गया था और ये अलग हो गए थे। फिर फरवरी, 2025 में तलाक भी फाइनल हो गया था। लेकिन अप्रैल 2025 में पूर्व पति की मौत हो गई थी। अब एक्ट्रेस ने दूसरी शादी के बारे में रिएक्ट किया है।

पत्रकार विक्की लालवानी से बातचीत में शुभांगी अत्रे ने कहा, 'तलाक का फैसला मैंने न सिर्फ अपने लिए, बल्कि बेटी के लिए लिया क्योंकि मानसिक रूप से आप काफी प्रभावित होते हैं, जब आप खुद को किसी रिश्ते में झोक देते हैं। तो उसका गहरा असर होता है। तो उस रिश्ते ने मुझे अफेक्ट करना शुरू कर दिया था। मुझे एंजाइटी इशूज होने लगे थे। बीच में एक ऐसा समय आया था मेरा कि मुझे किसी से मिलने का मन नहीं होता था। इसीलिए मैं काम कर ही थी। सिर्फ काम कर रही थीं। और इस बात का सुकून है कि मेरी पर्सनल लाइफ में कितना भी कुछ चल रहा था, मैंने शो को कभी अफेक्ट नहीं होने दिया। कभी भी नहीं।'

शुभांगी अत्रे का तलाक पर रिएक्शन
शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनके लिए पीयूष से अलग होना आसान नहीं था। हालांकि इस दौरान उनके करीबियों ने साथ दिया, 'तलाक के दौरान परिवार, बेटी, बहनें, दोस्त सभी चट्टान की तरह साथ खड़े रहे। मेरी लाइफ में जो भी घटनाएं हुई हैं, जिनसे मैं बाहर निकली हूं, उसने मुझे बहुत सिखाया है। तो मैं बहुत ग्रेटफुल हूं।'

दोबारा शादी करेंगी शुभांगी अत्रे?
जब पूछा गया कि क्या वह दोबारा प्यार में पड़ना चाहेंगी? तो वह बोलीं, 'पता नहीं, अभी तो ऐसा कुछ नहीं है दिमाग में। बिलकुल भी नहीं है और मैं खुद को इस बात के लिए फोर्स भी नहीं कर रही। मेरी बहनें कहती हैं लेकिन नहीं, अभी तो मेरा पूरा ध्यान आशी पर है।' यानी एक्ट्रेस अभी दोबारा शादी के बारे में तो नहीं सोच रही हैं। लेकिन 44 साल की एक्ट्रेस ने इनकार भी नहीं किया है।

Back to top button